आजकल कम्प्यूटर का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में हो रहा है । इस कारण इसकी निम्नलिखित क्षमताएँ हैः-
(क) गति (Speed) - कम्प्यूटर किसी भी कार्य को बहुत तेजी से कर सकता है । कम्प्यूटर कुछ ही क्षण में गुणा-भाग या जोड़-घटाव की करोड़ों क्रियाओं को कर सकता है । यदि आपको 440 X 56 का गुणा करना हो, तो इसमे आपकों लगभग 1 से लेकर 2 मिनट तक समय लग सकता है । यही कार्य पॉकेट केल्कुलेटर से करे तो वह लगभग 5 सैकेंड में किया जा सकता है । लेकिन एक आधुनिक कम्प्यूटर में यदि प्रोग्राम दिया गया हो तो ऐसे 30 लाख ऑपरेशन कुछ ही सैकण्डों में सम्पन्न हो सकते है ।
(ख) स्वचालन (Automation) - कम्प्यूटर अपना कार्य, प्रोग्राम के एक बार लोड हो जाने पर स्वतः करता रहता है । उदारहण के लिए किसी डेटा एन्ट्री प्रोग्राम पर कार्य कर रहे ऑपरेटर को स्वयं रिपोर्ट तैयार करने की आवश्यकता नही है, बल्कि कम्प्यूटर डेटा प्रविष्ट के आधार पर स्वयं ही रिपोर्ट देता रहता है ।
(ग) शुद्धता (Accuracy) - कम्प्यूटर अपना कार्य बिना किसी गलती के करता है । कम्प्यूटर के द्वारा गलती किये जाने के कई उदाहरण सामने आते है, लेकिन इन सभी गलतियों में कम्प्यूटर में गलत डेटा प्रविष्ट करते समय की गई होती है, या प्रोग्राम के विकास के समय । कम्प्यूटर स्वयं कभी गलती नही करता है ।
(घ) सार्वभौमिकता (Versatility) - कम्प्यूटर अपनी सार्वभौमिकता के गुण के कारण बड़ी तेजी से सारी दुनिया में छाता जा रहा है । कम्प्यूटर गणितीय कार्यों को सम्पन्न करने के साथ-साथ व्यवसायिक कार्यों के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है । कम्प्यूटर में प्रिन्टर जोड़कर छपाई का काम किया जा सकता है । कम्प्यूटर को टेलीफोन लाईन से जोड़कर सारी दुनिया से सुचनाओं को आदान-प्रदान किया जा सकता है । कम्प्यूटर की सहायता से तरह-तरह के खेल(Games) खेले जा सकते है ।
(ड) उच्च संग्रहण क्षमता (High Storage Capacity) - एक कम्प्यूटर सिस्टम की डेटा संग्रहण क्षमता अत्यधिक होती है । कम्प्यूटर लाखो-करोड़ो शब्दो को बहुत कम जगह में store करके रख सकता है । यह सभी प्रकार के डेटा, चित्र, प्रोग्राम, खेल तथा आवाज को कई वर्षों तक store करके रख सकता है । हम कभी भी यह सूचना कुछ ही सेकण्ड में प्राप्त कर सकते है तथा उपयोग में ला सकते है ।
(च) कर्मठता (Diligence) - मानव किसी कार्य को निरन्तर करते रहने से कुछ ही घण्टों तक करने में थक जाता है । इसके ठीक विपरीत कम्प्यूटर किसी कार्य को निरन्तर कई घण्टों, दिनों तथा महीनों तक करने की क्षमता रखता है । इसके बावजूद उसके कार्य करने की क्षमता में कोई कमी नही आती है । कम्प्यूटर किसी भी दिये गये कार्य को बिना किसी भेदभाव के करता है, चाहे वह कार्य रुचिकर हो या उबाऊपन हो ।
कम्प्यूटर की सीमाएं
(क) बुद्धिमता की कमी (Lack of Intelligence) - कम्प्यूटर एक मशीन है । प्रयोक्ता के निर्देशों द्वारा कम्प्यूटर कार्य करता है । कम्प्यूटर किसी भी स्थिति में न तो निर्देशों से अधिक और नही आदेशों से कम कार्य करता है ।
(ख) सामान्य बोध की कमी (Lack of Common Scene) - कम्प्यूटर एक बिल्कुल नौकर की भांति कार्य करता है । जैसे इसे आप यदि कहे कि जाओं और बाजार से सब्जी खरीद लो । ऐसा निर्देश देने पर वह बाजार जायेगा और सब्जी भी खरीदेगा परन्तु सब्जी लेकर घर तक वापस कभी नही आये । यहाँ प्रश्न उठता है क्यों । इसका सीधा सा उत्तर है कि आपने उसे सब्जी खरीदने को अवश्य कहा परन्तु उसे घर में लाने को नही कहा । इसका अर्थ यह है कि कम्प्यूटर के अन्द सामान्य बोध नही होता है ।
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंThank you so much
जवाब देंहटाएं