कम्प्यूटरों के मूलभूत प्रयोगों पर निम्नलिखित वर्णन हैः-
1. घर में और व्यक्तिगत कार्यों में(Computer in Household and Personal Use)-
(क) रसोई घर में (In kitchen) - इलेक्ट्रानिक प्रोसेसर और मेमोरी का रसोई सम्बन्धी यन्त्रों, जैसे माइक्रो ओवन, रेफरिजरेटर, इंडक्टसक्शन कुकर आदि में प्रयोग हता है ।
(ख) कम्प्यूटरीकृत कार(Computerized Car) - आधुनिक कारों में कम्प्यूटर के द्वारा सभी नियंत्रण संचालित होते है जैसे- कार मालिक की आवाज पहचानकार दरवाजा खुल जाना, पैट्रोल की उचित मात्रा चेतावनी देना, गति पर नियत्रित करना, सड़क व शहर का मानचित्र उपलब्ध कराना (GPS System) आदि ।
(ग) कम्प्यूटरीकृत घर (Computerized Home)- आजकल घरों को कम्प्यूटर के द्वारा नियन्त्रित किया जा सकता है । कम्प्यूटरीकृत घरों में मेहमानों का स्वागत व उनकी पहचान करना, बगीचे में पानी देने का काम करना, मानव के काम-काज की गतिविधियों को देखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे का उपयोग करना, घर की सुरक्षा करना आदि कम्प्यूटर के द्वारा नियन्त्रित किया जा सकता है । घरों में दुर्घटना या चोरी होने पर अलार्म बजना शुरु हो जाता है ।
(घ) व्यक्तिगत रोबोट नौकर (Personal Robot Servants)- इसे व्यक्तिगत कार्यों के लिए नौकर भी बनाया जा सकता है । रोबोट कम्प्यूटर द्वारा संचालित एक ‘यान्त्रिक मानव’ (Robot) होता है । घरों में रोबोट का काम सफाई करना, वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुचाना, मंनोरंजन करना आदि ।
2. शिक्षा में कम्प्यूटर (Computer in Education)-
(क) कम्प्यूटर सीखना (Learning about Computer)- आजकल कम्प्यूटर के कई विषयों जैसे- कम्प्यूटर विज्ञान, कम्प्यूटर इंफारमेंशन सिस्टम, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर भाषाएं (Language), इन्टरनेट एण्ड ई-कॉमर्स, Application Software, आदि का अध्ययन किया जाता है । यह एक बहुत महत्त्वपूर्ण कम्प्यूटर अनुप्रयोग है ।
(ग) समस्या- समाधान (Problem Solving)- अध्ययन में कठिन समस्याओं को कम्प्यूटर सरल कर देता है । कम्प्यूटर एक समस्या के हल के लिए अनेक व्यक्तियों के तर्को का उपयोग तेजी से कर लेता है जिससे समस्या शीघ्र हल हो जी है ।
3. मनोरंजन में कम्प्यूटर (Computer in Entertainment)
कम्प्यूटर का आविष्कार आज मनोरंजन की दुनिया के लिए वरदान है ।
(क) खेल (Games) - कमप्यूटर में हम मनोरंजन और बोद्धिक क्षमता बढ़ाने वाले खेलों का आनंद ले सकते है ।
(ख) चलचित्र (Movies)- फिल्म उद्योग में कम्प्यूटर से चलचित्रो (सिनेमा) में अनेक photographic Effect, Music Effect, Action Effect आदि को उत्पन्न किया है । कंम्प्यूटर में मल्टीमीडिया तकनीकी की सुविधा से काल्पनिक दृश्य भी जीवंत (Real) लगने लगता है । जैसे– Jurassic Park, Godzilla, Star War, Terminator, Robot आदि । आजकल कम्प्यूटर के माध्यम से काटूर्न्स फिल्मी का निर्माण होने लगा ।
(ग) संगीत (Music)- संगीतकार (Musicians) एक कम्प्यूटर, जिसे Electronic Synthesizer कहते है । यह आवाज को Record करता है तथा पुरानी धुनों को मेमोरी में लोड करता है । कम्प्यूटर की सहायता से विभिन्न वाद्ययंत्रों की धुनें कृत्रिम रुप से तैयार की जा सकती है ।
(घ) कला (Arts)- कम्प्यूटर के द्वारा हम आकृतियों को विभिन्न रुप, आकार तथा रंग आदि दे सकते है । Drawing जैसे कार्य करने वाले अनेक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम कम्प्यूटर में उपलब्ध होते है ।
4. सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology)
(क) इन्टरनेट (internet)- इन्टरनेट कम्प्यूटर का अंतराष्ट्रीय नेटर्वक है । दुनिया भर के कम्प्यूटर नेटर्वक इंटरनेट से जुड़े होते है और हम कही से भी घर बैठे अपने कम्प्यूटर से वांछित जानकारी प्राप्त कर सकते है । राजनीतिक, खेल, सिनेमा, संगीत, स्वास्थ्य, चिकित्सा, ज्ञान-विज्ञान, संस्कृति आदि लगभग सभी विषय पर विविध सामग्री इंटरनेट पर उपलब्ध है ।
(ख) ई- व्यापार (E– Business)- कम्प्यूटर में क्रिया इलेक्ट्रानिक विधि से होती है, अतः आधुनिक व्यवसाय जो कम्प्यूटर और इन्टरनेट के सहयोग से किया जाता है ‘ई-बिजनेस’ या ‘ईलेक्ट्रानिक बिजनेस’ कहलाता है । यह व्यवसाय एक विषय ई-कॉमर्स के अन्तर्गत आता है ।
5. चिकित्सीय जाँच में कम्प्यूटर (Computer in Medical Treatment)-
कम्प्यूटर हमें स्वस्थ और निरोग बनाने के लिए अथक प्रयासरत है । कम्प्यूटर के चिकित्सा के क्षेत्र में क्या योगदान है इस खण्ड में चर्चा की गई है ।
(क) कम्प्यूटर असिस्टेड डाइग्नोसिस (Computer Assisted Diagnosis)- यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें हार्डवेयर अथवा सॉफ्टवेयर, चिकित्सकों को रोगियों के परीक्षण में सहायता करते है । रोगी के लक्षणों को कम्प्यूटर में input किया जाता है तथा सॉफ्टवेयर इस रोगी के लक्षणों की तुलना अब तक के पिछले रोगियों के कम्प्यूटर में संग्रहीत लक्षणों व रोगों से करते है और रोग का पता लगाते है ।
(ख) कम्प्यूटेड टोमोग्राफी (Computer Tomography)- यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें CAT Scanning की जीती है । इसमें X– Ray किरण, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलकर रोगी के आन्तरिक अंगों का Three Dimensional चित्र प्रस्तुत करते है । चिकित्सक इस चित्र से रोगी के रोग को अधिक शुद्धता से जाँच सकते है ।
(ग) कम्प्यूटराईज्ड लाइफ सर्पोट सिस्टम (Computerized Life-Support System)- इस सिस्टम में गम्भीर अवस्था के रोगी को लगातार इलाज और जांच किया जाता है और रोगी की हदयगति, तापमान और रक्तचाप में प्राणघातक बदलाव को अलार्म से सूचित किया जाता है । यह सिस्टम कम्प्यूटर द्वारा ही संचालित होती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें